जिला पंचायत चुनाव: शिवपाल सिंह के दौरे के बाद सपा प्रत्याशी समर्थक उत्साहित

FARRUKHABAD NEWS Politics- Sapaa

Untitled-1 copyफर्रुखाबाद: पार्टी प्रत्याशी के विरोध में हुए नामांकन को मुख्यमंत्री के समर्थन और हरी झंडी के दावे को ख़ारिज करते हुए लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने साफ़ कर दिया कि पार्टी का फैसला हर किसी को मानना पड़ेगा और पार्टी के विरोध में काम करने वालो को बाहर का भी रास्ता दिखाया जायेगा|

फर्रुखाबाद पहुचने के बाद सबसे पहले शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियो के साथ बैठक की| डीएम, एडीएम, सीडीओ, एसपी और एएसपी शामिल हुए| अधिकारियो से बैठक के बाद शिवपाल सिंह ने पार्टी के विधायको और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की| इस बैठक में सपा विधायक, नरेंद्र सिंह यादव, अजीत कठेरिया और जमालुद्दीन सिद्दीकी के साथ राजकुमार सिंह राठौर, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, सचिन सिंह यादव, विश्वास गुप्ता, जीतेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप यादव आदि शामिल रहे| बैठक के बाद डाक बंगले से बाहर निकले विधायको और कार्यकर्ताओ के चेहरों पर रौनक दिखी| जिला पंचायत अध्यक्ष की सपा प्रत्याशी सगुना देवी के पति विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है|

ज्ञात हो कि फर्रुखाबाद से सपा प्रत्याशी के रूप में सगुना देवी ने नामांकन कराया है| उनके विरोध में ज्ञानदेवी का नामांकन हुआ है| ज्ञानदेवी भी सपा से टिकट मांग रही थी| टिकट न मिलने की स्थिति में भी ज्ञानदेवी का नामांकन करा देने से सपा में विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है| बसपा और भाजपा प्रयाप्त सदस्य और प्रत्याशी के अभाव में जिला पंचायत अध्यक्ष की चुनाव दौड़ से बाहर है|