पठानकोट में 5वां आतंकी भी मार गिराया गया, मुठभेड़ खत्म, सर्च ऑपरेशन जारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय

Indian security personnel stand alert on a road leading to an airforce base in Pathankot on January 2, 2016, during an ongoing attack on the base in the northern Indian state of Punjab by suspected militants. Suspected Islamist gunmen have staged a pre-dawn attack on a key Indian air base near the Pakistan border with two militants killed in a shootout, officials said, striking a blow to the neighbours' fragile peace process. AFP PHOTO/NARINDER NANU / AFP / NARINDER NANU (Photo credit should read NARINDER NANU/AFP/Getty Images)पठानकोट:पंजाब के पठानकोट जिले में शनिवार तड़के भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकी हमले के बाद से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 5वां आतंकी भी मार गिराया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को बधाई दी है।

इलाके में अब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले वाली जगह वायुसेना के अड्डे से 300 मीटर की दूरी पर है। आज सुबह हुए हमले में पांचों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ये हमला तड़के लगभग 3.30 बजे हुआ था, जिसमें भारतीय वायु सेना के 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। भारतीय वायु सेना का अड्डा चंडीगढ़ से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। आतंकवादियों की संख्या छह तक बताई जा रही है, जो भारतीय सेना की वर्दी में आए थे।