Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों को किया घोषित, फर्रुखाबाद नगर स्थगित

ब्रेकिंग: बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों को किया घोषित, फर्रुखाबाद नगर स्थगित

bjp devesh kuamr1फर्रुखाबाद:भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के मंडल अध्यक्षों की घोषणा शनिवार की शाम को कर दी| जिससे पार्टी में कई ख़ुशी तो कही गम की स्थित बन गयी है|

पार्टी के द्वारा बीते कई दिनों से चल रही नूरा कुस्ती पर बिराम लग गया| पार्टी ने चार मंडल मोहम्मदाबाद, जहानगंज, फतेहगढ़, छाबनी का चुनाव प्रक्रिया पूर्ण ना होने से नही हो सका अन्य सभी की घोषणा कर दी गयी| पार्टी के जिला सह चुनाव अधिकारी देवेश कुमार कोरी ने पार्टी के मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी| लेकिन फर्रुखाबाद नगर मंडल के चुनाव को स्थगित कर दिया गया|

अमृतपुर में नवाबगंज से श्री कमल भारद्वाज, राजेपुर श्री विविभेष सिंह, नीमकरोरी श्री रामलड़ैते वर्मा, फर्रूखाबाद, बढ़पुर श्री रामआसरे राजपूत, फर्रूखाबाद स्थगित, फतेहगढ़ चुनाव प्रक्रिया पूरी नही, छावनी चुनाव प्रक्रिया पूरी नही, कायमगंज कायमगंज श्री सुरेन्द्र कठेरिया, शमशाबाद श्री कोमकरन राजपूत, कम्पिल श्री किशनू चतुर्वेदी, अचरा से श्री लालू गंगवार, भोजपुर से कमालगंज श्री प्रदीप सिंह, जहानगंज चुनाव प्रक्रिया पूरी नही, मोहम्मदाबाद चुनाव प्रक्रिया पूरी नही सहित मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गयी|
भोेजपुर में एक भी जिला प्रतिंनिधि घोषित नही
क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचन्द्र मिश्रा, जिला चुनाव अधिकारी रजनी कांत महेश्वरी, जिला सह चुनाव चुनाव अधिकारी देवेश कुमार कोरी ने जारी पत्र में विधानसभा अमृतपुर में नवाबगंज से आदेश राठौर, राजेपुर से धर्मेन्द्र सिंह, नीम करोरी से कोई भी जिला प्रतिनिधि नियुक्त नही किया गया है| वही विधान सभा फर्रुखाबाद से बढपुर शेरसिंह शाक्य, फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ व छाबनी से कोई भी जिला प्रतिनिधि घोषित नही हुआ है| कायमगंज विधान सभा से कायमगंज रश्मि दुबे, शमशाबाद हरगोबिन्द सिंह, कम्पिल सत्यवर्धन सिंह, और अचरा से कोई भी घोषित नही किया गया है| विधान सभा भोजपुर से किसी को भी जिला प्रतिनिधि घोषित नही किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments