फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम समैचीपुर चितार कटरी निवासी ग्रामीण की तीन वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार किया गया| आरोपी घटना की अंजाम देकर मौके से भाग गया| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है|
पीड़ित मासूम के पिता ने बताया कि वह खेती करके अपने परिवार का पेट पालता है| बीते दिन शाम को 7 बजे वह अपने खेत पर पानी लगाने गया था| उसी समय गाँव का ही दूकानदार शान मोहम्मद पुत्री को टाफी देने का झांसा देकर ले गया| और गाँव से ही कुछ दूरी पर मासूम को अपनी हबस का शिकार बनाया|
बच्ची की चीख सुनकर कुत्तो ने शोर मचाना शुरू किया तो कुछ ग्रामीण इसे देखने के लिये गये ग्रामीणों का आता देख आरोपी शान मोहम्मद फरार हो गया| लेकिन उस समय बलात्कार होने का शक नही हुआ| जब बच्ची को घर लेकर आये और आंगन में बैठाया तो उसके गुप्तांग से खून निकलता मासूम माँ ने देखा| उसने घटना की सूचना उसके पिता को दी| जिसके बाद घर में कोहराम मच गया| पीड़ित अपनी पुत्री को लेकर थाने पंहुचा| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में आरोपी शान मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| शनिवार को पुलिस ने उसका मेडिकल कराया|
थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है| कई टीमें आरोपी को पकड़ने के लिये लगाई गयी है|