Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedटेंशन में आर्म्स स्टोर मालिक ने गोली मारकर दे दी जान

टेंशन में आर्म्स स्टोर मालिक ने गोली मारकर दे दी जान

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला नितगंजा उत्तर स्थित कैप्टन आर्म्स स्टोर के ७० वर्षीय मालिक अंसार खां उर्फ़ अच्छे ने राईफल से गोली मारकर जान दे दी| आत्म ह्त्या करने का कारण अच्छे का टेंशन में होना बताया गया है|

नगर क्षेत्र के ग्राम अमेठी के मूल निवासी अच्छे नगर के मोहल्ला रकाबगंज मकान में अकेले रहकर स्वयं खाना बनाते थे| वह आज सुबह ९ बजे पड़ोसी नौसाद को रिक्से पर बिठाकर दुकान पर ले गए| दुकान खोलने के बाद अच्छे ने नौसाद को पड़ोसी नरायन आर्म्स स्टोर के मालिक सुनील गुप्ता को बुलाने के लिए भेज दिया| नौसाद के जाते ही अच्छे ने राईफल की नाल गले पर रखकर स्वयं के गोली मार ली|

मकान मालिक सत्यनारायण की सूचना पर इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने एसएसआई शिवशंकर शुक्ला के साथ जाकर जांच-पड़ताल की| अच्छे दुकान के काउंटर पर औंधे पड़े थे| पुलिस ने उनके शव को लोहिया अस्पताल भिजवाया तथा आत्म ह्त्या में प्रयोग की गई ३१५ वोर की राईफल को कब्जे में लेकर दुकान बंद करा दी|


अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर मामले की जाँच-पड़ताल की|नौसाद ने बताया कि सुनील गुप्ता के घर पहुंचते ही मैंने फायर की आवज सुनी जब तक दुकान पर पहुंचा अच्छे की मौत हो चुकी थी| उनका बड़ा विवाहित बेटा अफसर अली विदेश में तथा दूसरा छोटा बेटा कौशर अली नैनीताल में नौकरी करता है| एकमात्र पुत्री अफ्सहां का विवाह हो चुका है| पत्नी का देहांत हो जाने के कारण अच्छे अकेले रहकर खुद खाना पकाते थे|

बताया गया कि पड़ोसी जिला शाहजहांपुर अल्लागंज का आदित्य शुक्ला अच्छे की दुकान पर शस्त्रों की मरम्मत करता था| अच्छे के उस पर काफी रुपये बकाया थे| आदित्य ने अच्छे के मोहल्ले की ही अल्पसंख्यक समाज की युवती से प्रेम विवाह कर लिया था| जिसके कारण अच्छे टेंशन में रहते थे| उन्होंने आत्म ह्त्या करने के लिए ही सुबह ९ बजे ही दुकान खोली और नौशाद को दुकान से हटा दिया था|

शस्त्रों की मरम्मत करने के कारण अच्छे यदा कदा ही दुकान खोलते थे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments