फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के आदेश पर चलाये गये डग्गामार वाहनों के अभियान का कोई खास असर नही दिखाई दिया| शाम होते-होते डग्गामार दोबारा रोडबेज बस अड्डे के सामने खड़े करके बेख़ौफ़ सबारी भरते नजर आये|
रोडबस अड्डे के सामने पेट्रोल पम्प के पास पुलिस एक बोर्ड लगा है| जिस पर लिखा है यहाँ खड़े होकर डग्गामार वाहन सबारी ना भरे| बोर्ड पुलिस अधीक्षक व यातायत प्रभारी के आदेश का है| इसके बाद भी उसी बोर्ड के नीचे प्राइवेट बसों के लोग टिकट काटते और सबारी भरते नजर आ जाते है| या तो यूँ कहे की सब जान बुझ कर चल रहा है|
बुधवार को चलाये गये डग्गामार वाहनों के अभियान के दौरान जब अधिकारियो ने एक डग्गामार बस को पकड़ा तो अन्य खिसक गये| इसके बाद अधिकारी कायमगंज बाईपास पर पंहुचे तो पुन: डग्गामार वाहनों ने रोडबेज बस अड्डे के सामने सबारियां भरना शुरू कर दिया| कुछ ही दूरी पर कादरी गेट चौकी की पिकेट बस अड्डे के गेट पर बैठी रही| लेकिन किसी ने भी उन्हें टोकना उचित नही समझा|
एआरटीओ देबमणी भारती ने बताया कि अभियान अभी जारी रहेगा| आदेश ना मानने वालो पर कार्यवाही की जायेगी|