Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: शिवपाल के मंच से सपा नेता तोताराम गिरफ्तार

ब्रेकिंग: शिवपाल के मंच से सपा नेता तोताराम गिरफ्तार

totaram-arrestमैनपुरी: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और प्रोसेसिंग एन्ड कांस्ट्रक्शन कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पैकफेड) के चेयरमैन तोताराम यादव को सोमवार को पुलिस ने मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. तोताराम यादव पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा था.

जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. सोमवार को मैनपुरी में मंत्री शिवपाल यादव के कार्यक्रम के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. सबसे बड़ी बात यह थी कि गिरफ्तारी के दौरान तोताराम के साथ शिवपाल यादव भी मंच पर मौजूद थे| तोताराम को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का बहुत करीबी माना जाता है. इसके बावजूद शिवपाल के कार्यक्रम से उनकी गिरफ्तारी से साफ हो चला है कि मामला उतना सामान्य नहीं है.

आपको बता दें 17 अक्टूबर को तोताराम समेत 15 लोगों के खिलाफ मैनपुरी के बेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. तोताराम, सात पुलिसकर्मियों, चार मतदानकर्मियों और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 सी, 171 जी, 171 एफ, 188, तीन प्रोटेक्शन आफ पब्लिक प्रापर्टी डैमेज कंट्रोल एक्ट, 131,132 ए, 134, 135 ए, 136 और सात क्रिमिनल एमेन्डमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

उनके ऊपर 17 अक्टूबर को हुए पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा था. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments