Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा विधायक व व्लाक प्रमुख ने प्रधानो को बांटी शाले

सपा विधायक व व्लाक प्रमुख ने प्रधानो को बांटी शाले

jmaluddin rashidफर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड में आयोजित की गयी नवनिर्वाचित प्रधानो की बैठक मे पंहुचे विधायक व व्लाक प्रमुख ने प्रधानो को शाले भेट कर बधाई दी|

भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी प्रधानो की बैठक में पंहुचे| बैठक में लगभग एक सैकड़ा प्रधान मौजूद थे| विधायक व उनके पुत्र व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने सभी प्रधानो को शाल भेट की| विधायक ने कहा की वह क्षेत्र के प्रधानो की समस्याओ के समाधान के लिये हर समय तैयार है| विदित हो की विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी पूर्व में ही क्षेत्र के प्रधानो को एक हैण्डपाइप व 200 मीटर सड़क अपनी निधि से देने का वादा कर चुके है| इस दौरान खंड विकास अधिकारी शिव प्रसाद, प्रधान प्रमोद सिंह, दिलशाद, जकी अहमद, अमर सिंह, आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments