Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedह्त्या करने वाले को गाँव वालों ने मार डाला

ह्त्या करने वाले को गाँव वालों ने मार डाला

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम हरसिंहपुर निवासी विक्षिप्त युवक रमेश यादव ने पड़ोसी जिला काशीराम नगर में खेत की सिंचाई करने वाले युवक की फावड़े से हमला कर ह्त्या का दी| गुस्साए गाँव वालों रमेश को भी मार डाला|

श्री किशन यादव का २५ वर्षीय पुत्र रमेश बीते महीनों से ही विक्षिप्त हुआ है| परिजन रमेश को थाना राजा का रामपुर के ग्राम मोहन नगला में तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने ले गए थे तभी रमेश गाँव के बाहर निकल गया| उसने वहां खेत की सिंचाई करने वाले रामवीर सिंह यादव के ३० वर्षीय पुत्र रवींद्र की फावड़े से हमला कर ह्त्या कर दी|

थाना राजा का रामपुर के एसओ शैलेश त्यागी ने रवींद्र की ह्त्या किये जाने की पुष्टि की| उन्होंने बताया कि अज्ञात युवक ने सायं ४ बजे रवींद्र की ह्त्या की है| हमला करने वाले युवक के परिजन गाँव से भाग गए| उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है|

हरसिंहपुर गाँव के कोटेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि घरवाले रमेश को तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने के लिए मोहन नगला ले गए थे वहां रमेश की ह्त्या कर दी गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments