Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदम्पति से लूट में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

दम्पति से लूट में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

ankit chuhanफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज-कमालगंज मार्ग पर हुई लूट का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक के सामने किया गया| लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया जबकि तीन चकमा देकर भाग गये| जिनकी पुलिस को अभी तलाश है|

बीते 18 नबम्बर को थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी बीडी व्यवसायी निर्मल गुप्ता अपनी पत्नी के साथ बाइक से फतेहगढ़ से कमालगंज अपने घर आ रहे थे| तभी फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज मार्ग पर थाने की सीमा के निकट ही एक बाइक पर सबार कुछ बदमाशो ने निर्मल की बाइक में टक्कर मार दी| जिससे वह गिर गये थे | तभी पीछे से आये कार सबार हथियार बंद बदमाशो ने तमंचे लगाकर महिला के सभी पहने हुये जेबर व नकदी लूट ली|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने लूट का खुलासा किया| एसपी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव अपनी टीम के साथ हुसैनपुर नौखण्डा के पास उस गाड़ी का इंतजार कर रहे थे| जो कानपुर की तरफ से फर्रुखाबाद की ओर आ रही थी| पुलिस ने जब यह गाड़ी को घेराबंदी करके रोंका तो उसमे बैठा अंकित पुत्र दीपप्रकाश सिंह निबासी नईबस्ती गंगेस्वरनाथ मंदिर छिबरामऊ कन्नौज ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया| लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया| आरोपी के पास से तलाशी के दौरान एक तमंचा दो, कारतूस,दो सोने की अगूंठी, एक चैन, एक हजार रुपया मिला है| पुलिस के अनुसार अंकित पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments