Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजो हाल वाजपेयी का हुआ था, वो मोदी का ना हो: सामना

जो हाल वाजपेयी का हुआ था, वो मोदी का ना हो: सामना

modi-nawazनई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर शिवसेना ने सामना के जरिए करारा तंज कसा है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि जो हाल अटल बिहारी वाजपेयी का हुआ था वो मोदी का ना हो। शिवसेना ने ये भी सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस का पीएम ऐसा करता तो क्या बीजेपी उसका स्वागत करती।

सामना में लिखा है, नरेंद्र मोदी ग़ज़ब के साहसी व्यक्ति हैं। अचानक लाहौर चले गए नवाज़ से मिलने। वहां उन्होंने नवाज़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अगर आनेवाले दिनों में मोदी के जन्मदिन के बहाने शरीफ़ भी अचानक दिल्ली आ जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मोदी दोनों देशों के बीच रिश्ता सुधारने के लिए बहुत परिश्रम कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर शिवसेना ने सामना के जरिए करारा तंज कसा है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि जो हाल वाजपेयी का हुआ था वो मोदी का ना हो।

लेकिन सवाल ये है कि अग़र कोई कांग्रेस का प्रधानमंत्री ऐसा करता तो भी क्या बीजेपी ऐसे ही उनका स्वागत करती। वैसे एक अंधश्रद्धा है कि पाकिस्तान की जमीन शापित है। वहां जो भी भारतीय राजनेता गया उसकी राजनीति पर ग्रहण लग जाता है। आडवाणी के साथ क्या हुआ ये सब जानते हैं। वाजपेयी लाहौर बस लेकर गए थे, वो फिर कभी सत्ता में नहीं आ सके।इसलिए हम कहते हैं कि पाक की सरज़मीं से चुम्मा-चुम्मी करना महंगा पड़ता है। बहरहाल, हम भगवान के चरणों में यही प्रार्थना करेंगे कि जो हाल वाजपेयी का हुआ, वो मोदी का ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments