Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रह्मदत्त स्टेडियम में रोचक हुआ मुक्केवाजी का मुकाबला

ब्रह्मदत्त स्टेडियम में रोचक हुआ मुक्केवाजी का मुकाबला

mukkevajiफर्रुखाबाद: स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित की गयी मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जमकर मुकाबला किया| प्रतियोगिता में 38 प्रतियोगीओ ने हिस्सा लिया| वही बैडमिंटन प्रतियोगिता में 40 बालक और 10 बालिकाओ ने दम-खम दिखाया|

प्रतियोगिता में 49 किलो भारवर्ग में करन प्रथम, द्वितीय रवि शंकर, तृतीय सचिन शाक्य, 52 किलो भारवर्ग में प्रथम गोविन्द, द्वितीय शैलेन्द्र, तृतीय प्रशांत, 56 किलो भार वर्ग में प्रथम कुलदीप, द्वीती सूरज, तृतीय शिवम् पाल, 60 किलो भार वर्ग में प्रथम सचिन, द्वितीय हर्ष यादव, 64 किलो भार वर्ग में प्रथम विराट शर्मा, द्वितीय प्रशांत पाण्डेय, तृतीय पर पंकज, 69 किलोभार वर्ग प्रथमसौरभ पाल, द्वितीय रिषभ, तृतीय सचिन सिंह, 75 किलो भार वर्ग प्रथम उपेन्द्र द्वितीय यश कटियार, तृतीय अंकित, 81 किलो भार वर्ग में प्रथम अभिषेक, द्वितीय दीपक शर्मा, 91 किलो भार वर्ग में प्रथम योगेश महेता, द्वितीय यशवीर, तृतीय अभिषेक, 91 + किलो भारवर्ग में प्रथम विकास, द्वितीय कुलदीप, तृतीय स्थान पर अंशुल रहे|

वही बैडमिन्टन प्रतियोगिता में एकल बालक वर्ग में प्रथम शैलेन्द्र शाही द्वितीय स्थान पर देवेन्द्र शाही, युगल बालक वर्ग में प्रथम प्रथम देवेन्द्र शाही एवं नवीन कटियार, द्वितीय स्थान आशीष प्रताप एवं शैलेन्द्र शाही, बालिका एकल में प्रथम स्थान पर शिवानी द्वितीय स्थान पर रचना के कब्जा किया| मुक्केबाजी में निर्णायक की भूमिका सचिन सिंह, प्रवल पाठक, सूर्य प्रताप, प्रिंस विशाल दीक्षित, संजीव कटियार व बैडमिंटन में पूजा यादव, रूचि पाल ने निर्णायक की भूमिका अदा की| प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर शिक्षा अधिकारी बागिश गोयल ने किया| उप खेलकूद अधिकारी रुचिर, कलाम आजाद सिद्दीकी, सतेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments