Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमधुर सम्बन्ध बनाने के लिये मोदी ने की अचानक शरीफ से मुलाक़ात:...

मधुर सम्बन्ध बनाने के लिये मोदी ने की अचानक शरीफ से मुलाक़ात: संतोष गंगवार

bjp sntoshbjp bhaskarफर्रुखाबाद: केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कायमगंज के सीपी विधा निकेतन के वार्षिकोत्सव में पंहुचकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान से मधुर सम्बन्ध बनाने के लिये गये है| वह हर देश से अपने सम्बन्ध मधुर ही रखना चाहते है|

विधालय के 24 वे वार्षिकोत्सव पर पंहुचे केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर विधालय के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद विधालय के छात्र-छात्रों ने जमकर फ़िल्मी तरानों में लोगो की तालियां बटोरी| छात्रों ने नये व पुराने फ़िल्मी गीतों पर नृत्य कर समा बाँधा| इसके साथ ही साथ छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से भी समाज को अच्छा संदेश दिया| इसके साथ ही साथ 1857 के गदर पर भी एक किये गये नाटक पर भी एक नाटक का आयोजन हुआ जिसे लोगो ने बहुत सराहा| इसके साथ कवि सम्मेलन में भी देश की विभिन्य समस्याओ ओअर तीर चलाये गये|

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तान यात्रा के विषय में सबाल करने पर श्री गंगवार ने कहा कि मोदी एक लोक प्रिय प्रधानमंत्री है| वह पाकिस्तान के सम्बन्ध मधुर बनाने के लिये ही लाहौर अचानक पंहुचे है| इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पिक्कू बाबू, महरम सिंह, बीजेपी नेत्री मिथिलेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, जय अग्रवाल, एसडीएम अजीत कुमार, सीओ प्रकाश कुमार, कोतवाल रूम सिंह यादव, प्रांशु दत्त द्विवेदी, भाजपा नेता भास्कर दत्त द्विवेदी, शमसाबाद के चेयरमैंन विजय गुप्ता, विमल कटियार, दिलीप भारद्वाज, आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments