Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTडीएम आवास के निकट ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

डीएम आवास के निकट ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

TRAKफर्रुखाबाद: शुक्रवार को सुबह जिलाधिकारी आवास के निकट पुलिस लाइन से कचेहरी मार्ग पर अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई|

शहजंहापुर से मुर्गीदाना लेकर चौबेपुर कानपुर जा रहा ट्रक अचानक स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया| ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से उनमे बैठा चालक जावेद व हेल्पर फिरोज ट्रक से पहले ही कूद गये| जिसके बाद ट्रक सड़क पर पलट गया| ट्रक चालक जावेद से ट्रक की स्टेरिंग फेल होने की पुष्ठी की| चालक के अनुसार ट्रक पलटने से मुर्गी दाने का हजारो रुपये का नुकसान हो गया है| बाद के क्रेन को मौके पर बुलाया गया| जिसके बाद ट्रक को उठाया जा सका|

विदित हो की बीते कुछमाह पूर्व ही इस जगह पर एक रोडबेज बस भी पलट गयी थी| जिससे उसमे बैठेकई लोग भी जख्मी हो गये थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments