Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला सम्मेलन में बेटियों के लिंगानुपात में आयी गिरावट पर चिंता

महिला सम्मेलन में बेटियों के लिंगानुपात में आयी गिरावट पर चिंता

archna rathaurफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना राठौर सदस्य, राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि वह अधिकारों की लड़ाई लड़े लेकिन दायित्वों का निर्वाहन भी जिम्मेदारी पूर्वक करें। उन्होंने बेटियों के लिंगानुपात में आयी गिरावट पर गहरी चिन्ता जतायी और भ्रूण हत्या जैसे जघण्य अपराध के लिए महिलाओं को ही दोषी करार दिया।

महिला आयोग की सदस्य ने कहा, प्रदेश में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या में भारी गिरावट आयी है। जो देश और समाज के लिए हितकर नही है। महिलाएं यदि भ्रूण हत्या में सहयोग न करें तो कोई ताकत बेटी को जन्म लेने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर सरकार कठोर कार्यवाही कर रही है। यदि कोई अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र भ्रूण परीक्षण करने का कार्य कर रहा है तो सीधे उसकी शिकायत राज्य महिला आयोग में करें। शिकायत के एक घण्टे के अंदर केन्द्र के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं को जागरुक करने के लिए प्रदेश सरकार की मदद से महिला चैपाल कार्यक्रम शुरू करेगा। जिसके माध्यम से सरकार की विकास परक योजनाओं और महिलाओं के लिए शुरू किए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी उन तक पहुंचायी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. पुष्पा सूद ने की।

महिला सम्मेलन में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी इन्दू सक्सेना, चित्रा डिग्री कालेज कानपुर की प्राचार्या ममता श्रीवास्तव व अरमापुर डिग्री कालेज के प्राचार्य जीएल श्रीवास्तव की विशिष्ठ उपस्थिति रही। सम्मेलन को बीके माधुरी बहन सर्च लाइट भवन बीबीगंज, भारती मिश्रा, पुष्पा सिंह, इन्द्रा राठौर, सुलक्षणा सिंह, रमला राठौर कामिनी कौशल, सुनीता गुप्ता ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया। पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत, जमुर्रद बेगम, डा. नीतू सिंह सेंगर, नीलम सिंह, राजवती बाथम आदि मौजूद रहीं। सम्मेलन के मध्य में छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत पर नृत्य की मन-मोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को बांधे रखा।

नृत्य व फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता का परिणामः
फर्रुखाबाद महोत्सव में पूर्वाहन 10 बजे नृत्य व फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसकी निर्णायक कामिनी कौशल व चमन शुक्ला रहीं। जूनियर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में प्रत्युज मिश्रा को विशेष पुरस्कार दिया गया। जबकि जाहन्वी वर्मा व अपराजिता चतुर्वेदी प्रथम, प्रशन्न प्रताप सिंह व संजना शुक्ला द्वितीय, आशीष बाथम, अनुष्का मिश्रा व दृष्टि वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर गर्व में अनुराग प्रथम, विक्रान्त द्वितीय, विशाल व नूरन सामूहिक रूप से तृतीय स्थान पर रहे। अंकित कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता में जाहन्वी वर्मा प्रथम व दृष्टि वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं।

बरेली की देवा पार्टी बनी विजेताः
दिनाॅक 24 दिसम्बर की रात्रि में महोत्सव में आयोजित हुयी देवी जागरण प्रतिष्पर्धा में बरेली की देवा पार्टी व फर्रुखाबाद की भानुप्रकाश पार्टी के मध्य कड़ जवाबी मुकाबला हुआ। लेकिन भानुप्रकाश पार्टी, देवा पार्टी के मुकाबले कमजोर साबित हुयी। देवा पार्टी ने जोरदार संगीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments