Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद ने अपने प्रतिनिधियों के साथ साझा किया सदन का अनुभव

सांसद ने अपने प्रतिनिधियों के साथ साझा किया सदन का अनुभव

mukesh rajputफर्रुखाबाद: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने अपनी नारायनपुर स्थित गोदाम पर बुलाई अपने प्रतिनिधियों की बैठक में सदन के अनुभवो को साझा किया एवं जिले के विकास पर भी चर्चा की|

गोदाम में बुलाई गयी बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि वर्तमान में अरहर की दाल की कीमत अधिक है| इसके लिये सरकार यह प्रयास करे की तीन से चार महीने में दाल क फसल तैयार हो जाये| इसके साथ ही जनपद में पैदा होने वाली अरहर की दाल की फसल को बहुताय मात्रा में फसल वनरोज चट कर देते है| इसी में कुछ इस तरह के गंध युक्त अरहर का बीज तैयार करे जिससे वनरोज से दाल की फसल बची रहे|

उन्होंने कहा की सरकार से मांग की है की हरदोई व फर्रुखाबाद जनपद में आपस में जोड़ने वाले अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर ओवरब्रिज बना दिया जाये| जिससे हरदोई हरपालपुर की दूरी फर्रुखाबाद से महज 15 किलो मीटर ही रह जायेगी| इसके साथ ही कमालगंज से कडहर मार्ग पर भी गंगा नदी के ऊपर पुल निर्माण कराया जाये| जिससे कमालगंज जाने के लिए लोगो को कई किलोमीटर लम्बा रास्ते पर ना जाना पड़े| उन्होंने रमन्ना गुलजार बाग में पडी 200 बीधा भूमि पर प्राणी उद्यान बना दिया जाये| जिससे वह पर्यटन के रूप में विकसित हो सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments