Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन में सिफ्ट होगा आरपीएफ थाना

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन में सिफ्ट होगा आरपीएफ थाना

tren12फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद आये रेलवे सुरक्षा पुलिस (आरपीएफ) के कमान्डेंट एसएस के राठौर ने कहा की जल्द ही आरपीएफ के थाने को फर्रुखाबाद ने सिफ्ट किया जायेगा|

रेलवे स्टेशन पर पंहुचने के बाद उन्होंने जवानो के बैरक चेक किये| उन्होंने बेड व विस्तार जल्द दुरुस्त कराने की बात कही| उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ रेलबे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ के थाने को जल्द ही फर्रुखाबाद सिफ्ट किया जायेगा| क्योंकि जंक्शन होने के कारण यंहा गाडियों का आना-जाना लगा ही रहता है| इस लिए बड़ी संख्या संख्या में फ़ोर्स में तैनात की गयी है| उन्होंने कहा की जल्द ही सीसीटीवी टीवी भी लगाये जायेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments