डीएम ने जिले के 68 किसानो को किया सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS

dmफर्रुखाबाद:बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ज्यादा उपज पैदा करने वाले किसानो को व्लाक स्तर पर दो हजार प्रति फसल के हिसाब से दिया गया| वही जिन किसानो ने जिले स्तर पर अच्छी पैदावार की उन्हें भी डीएम ने सम्मानित किया|

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने शमशाबाद के गांव मिलिकिया निबासी रामबहादुर पुत्र रामगुलाम, कमालगंज के गांव विढैल निबासी शिवओम पुत्र रामाधीन,मोहम्मदाबाद के गांव भरतपुर निबासी तेजसिंह पुत्र जगत सिंह इन लोगो को गेंहू की अच्छी फसल व्लाक स्तर पर पैदा की| नबाबगंज के गांव नगला घोसियान के संतराम पुत्र जगदीश ने सरसो,कायमगंज के गांव नरैनामऊ निबासी ब्रजपाल पुत्र पुत्तूलाल ने धान,राजेपुर के गांव गाजीपुर निबासी मुन्नी देवी पत्नी रतीराम को धान की फसल की अच्छी पैदावार करने में द्वितीय पुरुस्कार, अरविन्द कुमार पुत्र लालाराम निवासी कतरौली पट्टी कमालगंज को उर्द की फसल पैदा करने में प्रथम पुरुस्कार व नन्द किशोर पुत्र सतीश चन्द्र निवासी त्योरखास, को द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया|

इसके साथ ही साथ कुल 45 किसानो को जिलाधिकारी से सम्मानित किया|