Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTइटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक की टक्कर से कार सबार की मौत

इटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक की टक्कर से कार सबार की मौत

accidantफर्रुखाबाद:थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम डबरी के पुल के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक व कार की भिडंत में कार सबार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि उसका दोस्त गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| दोनों को लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा युवक की मौत की पुष्ठी कर दी गयी|

बीती आधी रात को मध्य-प्रदेश के भीड़ नालीपुर निवासी 25 वर्षीय हरेन्द्र सिंह उर्फ़ झब्बू अपने दोस्त रवि थापक निवासी मध्य-प्रदेश पण्डित कालोनी भींड के साथ कार से हरदोई जा रहा है| रवि दिल्ली में एक बड़े अंड्डे के व्यापारी के यंहा काम करता है| वह हरदोई में बसूली के लिये निकला था| तभी इटावा-बरेली हाई-वे पर सामने से आ रही नीलगाय को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोंक दिया| जिससे कार सबार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये|

दोनों घायल दोस्तों को रात में ही लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा हरेन्द्र सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरा पोस्टमार्टम कराया| जबकि रवि का इलाज चल रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments