Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकौशल विकास की परीक्षा ना होने से भटक रहे अभ्यर्थी

कौशल विकास की परीक्षा ना होने से भटक रहे अभ्यर्थी

kasuhlफर्रुखाबाद: मंगलवार को जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार से भेट कर आधा सैकड़ा कौशल विकास मिशन के छात्रों ने परीक्षा ना होने की शिकायत की| जिलाधिकारी ने जाँच करने को कहा है|

यूपी कौशल विकास मिशन की प्रशिक्षण दाता श्रीराम न्यू हार्रिजंन कम्पनी के आधा सैकड़ा से अधिक छात्रों ने शिकायत कर कहा है कि अमृतपुर, जमापुर फर्रुखाबाद केंद्र पर 6 का प्रशिक्षण ले चुके है| जिसका प्रशिक्षण बीते चार महापूर्व ही खत्म हो चुका है| लेकिन इसके बाद भी प्रशिक्षण के मूल्यांकन हेतु परीक्षा नही कराई गयी| डीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया है| इस दौरान नन्हे सिंह, शिवकुमार, पूजा तिवारी,नेहा तिवारी, गगन सक्सेना, मनोज कुमार, शिवम् मिश्रा, रोहित सिंह, नंदिनी देवी, निखिल कुमार, देवराज, उमेश चन्द्र, रिंकी कुशवाह आदि आधा सैकड़ा छात्र मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments