दिल्ली में BSF का प्लेन क्रैश, विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत

FARRUKHABAD NEWS

planecrash.pngनई दिल्ली। दिल्ली में द्वारका सेक्टर 8 के बागडोला गांव के पास बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। विमान में 10 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। हादसे की जगह पर खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे।

हादसे के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। विमान के मलबे से सभी शवों को बरामद किया जा चुका है। बीएसएफ का ये विमान सुपरकिंग V200 दिल्ली से रांची जा रहा था। विमान रनवे 28 से टेक ऑफ कर रहा था, तभी दीवार से टकरा गया।करीब 10 बजे इसका एटीसी से संपर्क टूट गया। विमान एयरपोर्ट की दीवार से ही टकराया था। विमान में टेक्नीकल स्टाफ सवार था जो रांची में एक हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए जा रहा था।

महेश शर्मा ने कहा कि विमान बीएसएफ के जवानों को लेकर जा रहा विमान था। इसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। हम छोटे विमानों की सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करेंगे और पूरी जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी।वहीं पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है।