Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनशेड़ी युवक बाइक सहित जा गिरा नाली में

नशेड़ी युवक बाइक सहित जा गिरा नाली में

फर्रुखाबाद: इतनी भी मत पियो की सुअर बन जाओ और नाली में ही जा गिरो| इतनी भी न पियो कि सारी दुनिया पीने के बाद गटर ही दिखाई पड़े| ऐसे ही पियक्कड़ से रूबरू करवाते हैं| कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बजाजा निवासी मोटरसाइकिल सवार युवक शराब के नशे में नाली में गिरकर घायल हो गया| शादाब नामक युवक अपने मित्र के साथ शराब के नशे में हीरो होण्डा मोटर साइकिल संख्या यूपी ७६ ई/४७३१ से जा रहा था|

जब नशेड़ी युवक कोतवाली रोड पर चश्मे वाले की दुकान के सामने से गुजर रहा था तो वह सामने से टेम्पो आ जाने के कारण हडबडा गया और मार्ग के किनारे बनी नाली में बाइक समेत गिरकर घायल हो गया| यह नजारा देखकर स्थानीय दुकानदारों ने युवक व उसकी बाइक को बाहर निकाल|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments