Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुण-दोष के आधार पर बहाल होगे निलंबित शिक्षक: बीएसए

गुण-दोष के आधार पर बहाल होगे निलंबित शिक्षक: बीएसए

bsa 1bsabsa2फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के शिक्षक सम्मान समारोह में पंहुचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने कहा की बीते दिन जनपद में हुये चुनाव से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है| जिसे अभियान चलाकर दुरुस्त किया जायेगा|

कोतवाली रोड फतेहगढ़ स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित किये गये संगठन के सम्मान समारोह में पंहुचे डीआईओएस/ बीएसए भगवत पटेल ने बढ़पुर व नगर क्षेत्र के सेवा निवृत शिक्षको को सम्मानित किया गया| बीएसए ने कहा कि शैक्षिक महा संघ शिक्षक हितो में कार्य करता है| इस लिये संगठन की मांग पर गुण-दोष के आधार पर निलंबित शिक्षको को बहाल किया जायेगा| उन्होंने कहा बीते दिनों से जनपद में हुये चुनाव से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है| जिसे जल्द अभियान चलाकर दुरुस्त किया जायेगा|

मुख्यवक्ता ओमपाल सिंह ने कहा कि सरकारी तंत्र के कारण शिक्षको की दुर्दशा हुई| शिक्षको को मूल कार्यो से भटकाया गया है| उन्होंने शिक्षको से गैर शिक्षण कार्य ना कराये जाने की भी मांग उठाई| विशिष्ट अतिथि निर्मला यादव ने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उच्च सम्वर्ग ने कहा कि नई शिक्षा नीति जल्द मार्च तक जारी हो जायेगी| पूर्व संगठन मंत्री प्रभात अवस्थी ने कहा की शिक्षक अपने अन्दर भाव बनाये जिससे समाज का विकास हो| शिक्षक समाज का निर्माता है| इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने अतिथियों को सम्मानित किया| जिसमे बढ़पुर से आठ सेवानिवृत व नगर क्षेत्र के 6 सेवा निवृत शिक्षको को सम्मानित किया| इसके साथ ही साथ सभी सातों व्लाको से दो शिक्षको को भी सम्मांनित किया गया| बैठक की अध्यक्षता डॉ० विश्राम सिंह यादव ने की| प्रभारी डायट प्रचार्य राजेश यादव, नरेन्द्र पाल सिंह, पीआर कश्यप, सुखदेव दीक्षित, कामिनी कौशल, नरेश चन्द्र दुबे, चमन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments