Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवाइक से गिरकर छात्र की मौत

वाइक से गिरकर छात्र की मौत

फर्रुखाबाद:मेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवशनी निवासी अखिलेश पुत्र स्व अतर सिंह वाइक से गैस सिलेंडर भरबाने सराय अगस्त जा रहे थे| रास्ते में रेणुका देवी हाई स्कूल के पास करीब 9.30 बजे पीछे से आ रही वाइक ने टक्कर मार दी| घटना स्थल पर पुलिस पहुँचने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया|

अखिलेश सिलेंडर के साथ रोड पर गिर गया और सिलेंडर उसके ऊपर गिर गया| चचेरा भाई अमन वाइक के साथ दूर जा गिरा जिसमे उसके भी चोटे आ गई है| अखिलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी| यह अपने परिवार में चौथे नंबर का था| इसके तीन बड़े भाई एक छोटा व तीन बहने है| माँ पुष्पा देवी ने वताया कि अखिलेश कक्षा 10 का छात्र था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments