Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकालिंद्री एक्सप्रेस में मिला कृषि विभाग के पत्र वाहक का शव

कालिंद्री एक्सप्रेस में मिला कृषि विभाग के पत्र वाहक का शव

trenफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ रेलवे इस्टेशन पर खड़ी कालेंद्री एक्सप्रेस में कृषि विभाग के पत्र वाहक का शव मिलने से हडकंप मच गया| जीआरपी शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है|

पड़ोसी जनपद मैंनपुरी गोला बाजार निवासी मानसिंह दिवाकर मैनपुरी कृषि विभाग में पत्र वाहक के पद पर तैनात थे| विभागीय काम से मैंनपूरी से कानपुर जा रहे थे| फतेहगढ़ स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पंहुची| तो उनके विभाग के कुछ लोगो ने देखा की मानसिंह बेहोश हालत में पड़े है | जिस पर उन्हें लोहिया अस्पताल; लाया गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|| जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही की बात कही झी \\\\\\\\\\\\जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments