Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद महोत्सव: राहुल को मिला वेस्टप्लेयर अवार्ड

फर्रुखाबाद महोत्सव: राहुल को मिला वेस्टप्लेयर अवार्ड

फर्रुखाबादमहोत्सव के तत्तवाधानमेंआजदिनाॅक 20-12-2015 कोबाॅलीबालप्रतियोगिताकाआयोजन शहर के बजरिया मैदानपरकियागया। जिसमेंफतेहगढ़ की नवदियाटीम ने जय बालाजीटीमकोफाइनलमें 2-1 से शिकस्तदेकरमैचअपनेनामकर लिया।

नवदिया की बाॅलीबालटीम के खिलाड़ी राहुल प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।उनको ’वेस्टप्लेयरअवार्ड’ प्रदान किया गया।
बाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाबार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश सक्सेना ने किया।इसदौरानतहसीलदारसदरआरपीचैधरी, फर्रुखाबादमहोत्सवआयोजनसमिति के अध्यक्ष डा. रामकृष्ण राजपूत,पूर्वचीफकैशियरवीरेन्द्रनाथसक्सेनाआदिमौजूदरहे।प्रतियोगितामेंजनपदभर की 16 बाॅलीबालटीमों ने प्रतिभागकिया।जिनमें प्रमुख हैंस्पोट्र्सस्टेडियमवेटलिफ्टिंगबाॅलीबालटीम, फ्रेण्डसक्लबसुभाषनगर, जय बालाजी, निन्जाटीम, रविराइडर्स, जीआईसीबाॅलीबाल, याकूतगंज, न्यूबाॅलीबालचिलौली, राजेपुर, राजपूतकायमगंज व यादववारियर्ससुभाषनगरआदि।सभीटीमों ने अपनेसर्वश्रेष्ठ खेलकाप्रदर्शन किया।लेकिन फाइनल मुकाबले में जय बालाजी और फतेहगढ़ की नवदिया टीमही अपनी जगह बनास की।जिसमें नवदिया की बाॅलीबालटीम ने जय बालाजीको 2-1 से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया।

पूर्व चीफर्कैिशयर वीरेन्द्रनाथ सक्सेना ने विजेताटीमकोदोहजार व उप विजेता जय बालाजीटीमको एक हजार रुपए कानगद इनाम दिया।नवदियाटीम के खिलाड़ी राहुल कोवेस्ट प्लेयर अवार्ड दिया गया।प्रतियोगिता का संयोजन सुजीत सिंह चन्देल ने किया।निर्णायक की भूमिका फतेहगढ़ स्टेडियम के कोच सर्वेन्द्र यादव ने निभायी।इस दौरानआलोक कुमार यादव, अरविन्द चित्तौडि़या, अभिनय सक्सेना, राजेशहजेला आदि मौजूदरहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments