Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEशपथ लेते ही महिला प्रधान पर तमंचा ताना, आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार

शपथ लेते ही महिला प्रधान पर तमंचा ताना, आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार

sonu1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) विकास खंड की ग्राम पंचायत वीरपुर हरिहरपुर की वर्तमान नवनिर्वाचित प्रधान विनीता पत्नी संजय पर शपथ लेने के बाद विरोधी हारे हुये प्रत्याशी के भतीजे ने तमंचा तान दिया| मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी को तमंचा कारतूस सहित मौके से ही दबोच लिया| मामले के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

वर्तमान नवनिर्वाचित प्रधान विनीता अपने पत्नी संजय के साथ व्लाक राजेपुर में शपथ ग्रहण करने के लिये आयी थी| शपथ लेने के बाद वह अपने पति संजय के साथ जीप से घर की तरफ जा रही थी| तभी राजेपुर तिराहे पर बैठे हारी प्रत्याशी रंजना पत्नी मंजीत के जेठ सुरजीत उर्फ़ सोनू ने तमंचा तान दिया| दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हो गयी| सुरजीत भाग कर शौचालय में छिप गया| विनीता के अनुसार मौके पर भगदड मच गयी| सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष मनीष यादव मौके पर पंहुचे| उन्होंने सुरजीत को मौके से ही दबोच लिया| पुलिस को उसके पास से तमंचा बरामद हुआ जिसके अन्दर एक कारतूस भी था|

थानाध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments