Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकौशल सुधार परीक्षण में घपले की शिकायत डीएम से

कौशल सुधार परीक्षण में घपले की शिकायत डीएम से

sp shikaytफर्रुखाबाद: शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर लगभग दर्जन भर महिलाये व लड़कियाँ डूडा अधिकारी की शिकायत जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार से करने पहुंची| डीएम को दिय गये प्रार्थना पत्र में कहा गया की डूडा परियोजना अधिकारी ने कौशल सुधार परीक्षण में जो महिलाये परीक्षण प्राप्त कर चुकी है| उन्हें 1200 दिया जायेगा लेकिन अभी तक किसी भी महिला को वह धन राशि उपलब्ध नही कराई गई|

डूडा परियोजना अधिकारी अतुल यादव के पास जब हम लोग जाते है| तो वह भुगतान न करके उल्टा-सीधा आश्वाशन देकर चलता कर देते है| इसी वजह से हम लोग सपा नेता को साथ में लेकर आप से गुहार लगाई है| ताकि मेरा भुगतान हो सके| इन महिलाओं को अफरोज युसूफ अपने साथ न्याय दिलाने पहुंची थी| तराना खातून, अमरीन मंसूरी,अनुपम कनौजिया, अनीता कनौजिया,रिचा भारद्वाज, नेहा , कल्पना, रोली, बबिता, आदि महिलाये मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments