Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद महोत्सव: अजीत,सुरजीत,रंजीत ने रिक्शा दौड़ में मारी बाजी

फर्रुखाबाद महोत्सव: अजीत,सुरजीत,रंजीत ने रिक्शा दौड़ में मारी बाजी

cm, dr ram krashnफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुये रिक्शा दौड़ में चालको ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| जिसमे अजीत, सुरजीत व रंजीत ने विजय हासिल की|

फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैदान में आयोजित रिक्शा दौड़ में विभिन्य क्षेत्रो के रिक्शा चालको ने हिस्सा लिया| जिसमे प्रतियोंगिता को हरी झंडी दिखाकर नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर प्रसाद ने रवाना किया| काफी समय चली जद्दोजहत के बाद आखिर अजीत पुत्र महेश चन्द्र प्रथम, द्वितीय सुरजीत नागर पुत्र छोटेलाल, तृतीय रंजीत नागर पुत्र विनोद नागर निवासी सिबिल लाइन ने बाजी मारी|

इस दौरान नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, महोत्सव के अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, स्टेडीएम के प्रशिक्षक सर्वेन्द्र सिंह यादव, कार्यालय अधीक्षक जितेन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments