Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदिसंबर 2016 तक सौ रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi की सुविधा देगा गूगलः...

दिसंबर 2016 तक सौ रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi की सुविधा देगा गूगलः पिचाई

16_12_2015-pichai16दिल्ली: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई भारत दौरे पर हैं। गूगल सीईओ बनने के बाद अपने पहले भारत दौरे पर आए पिचाई ने आज दिल्ली के होटल पुलमैन में एक इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान सुंदर पिचाई ने बताया कि दिसंबर 2016 तक भारतीय रेल के करीब 100 स्टेशनों के वाई-फाई की सुविधा देने के लिए गूगल ने रेलटेल के साथ करार किया है। भारत का ग्रामीण हिस्सा आज भी इंटरनेट से दूर है। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर ग्रामीण भारत को इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट लून शुरू करने जा रहे है।

पिचाई ने कहा कि 4 अरब लोग आज भी इंटरनेट से कनेक्ट नहीं, पर फिर भी 2 अरब लोगों की पहुंच इंटरनेट तक है ये सचमुच अविश्वसनीय है। इसके अलावा गूगल ज्यादा से ज्यादा भारतीय महिलाओं को ऑनलाईन लाने और और करीबन तीन लाख गांवों को अपने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाने की दिशा में भी काम करेगा। इसके अलावा ऐसी सर्विस लांच करने पर भी जोर दिया जा रहा है जिससे आईपीएल और अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट के स्कोर को वास्तविक समय में देखा जा सके। ये सर्विस अगले साल के शुरू में लांच हो जाएगी।

इसके अलावा गूगल अगले साल टेप टू ट्रांसलेट की सुविधा भी लाच करने जा रहा है। जिसके माध्यम से किसी भी लिखित भाषा का बड़ी आसानी से टेप करके हिंदी या अन्य भाषा में अनुवाद किया जा सकेगा। सुंदर पिचाई ने बताया कि यूटूब और गूगल मैप आज ऑफलाइन भी काम करते है। बिना इंटरनेट के भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। दो मिलियन से ज्यादा एंड्रॉयड फोन निर्माताओं को प्रशिक्षित करने के लिए गूगल एनएसडीसी के साथ मिलकर हैदराबाद में एक नया ट्रेनिंग प्रोगाम लांच करने जा रहा है

भारत में वेबलाइट की लाचिंग के बाद इसे ब्राजील और इंडोनेशिया में लांच किया जाएगा। यूटूब के इंजीनियर इयान मनोर बताया कि भारत में यूटूब को बहुत पसंद किया जाता है खासकर मोबाइल पर ज्यादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments