Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुर्घटना में सैनिक की मौत

दुर्घटना में सैनिक की मौत

ACCIDENTफर्रुखाबाद: सेना मे तैनात सैनिक अनूप राजपूत पुत्र महराज सिंह राजपूत की ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गयी|गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टक्कर के बाद अनूप की मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस अनूप को लोहिया अस्पताल मे इलाज के लिए लायी जहाँ डॉक्टर ने अनूप को मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे ले लिया है|

अनूप अम्बाला कैंट मे सैनिक पुलिस मे तैनात था और इन दिनों छुट्टी पर चल रहा था| इटावा का मूल निवासी अनूप अपनी ननिहाल पसनिगपुर मे रह रहा था| वो पसनिंगपुर से अपनी ससुराल बढ़पुर के जसमई गाँव मे जा रहा था| जसमई गाँव मे बादाम सिंह के घर अनूप की ससुराल है|मृतक सैनिक अनूप के परिवार मे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है| इटावा मे मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments