अधिकारियों के गायब होते ही खिसक जाते हैं बाबू

EDUCATION NEWS

फर्रुखाबाद: विकास योजनाओं को लागू करने वाले महत्वपूर्ण अधिकारियों पर बसपा सरकार का कतई खौफ नहीं रहा है| जब जिस अधिकारी की इच्छा होती है तो वह कार्यालय छोड़ कर गायब हो जाता है|

आज विकास भवन के कार्यालयों में जिला कृषि रक्षा अधिकारी अल्पसंख्यक एवं वक्फ अधिकारी, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, प्रोवेशन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के मौजूद न होने के कारण उनके कक्ष बंद देखे गए| जिसके कारण उनके कार्यालयों के बाबू भी मौज मस्ती के लिए कहीं चले गए थे| कार्यालयों में केवल चपरासी मौजूद दिखे| अनेकों ग्रामीण आवश्यक कार्य के लिए जब वहां पहुंचे तो वह अधिकारियों व बाबुओं को कोसते हुए चले गए|

प्रदेश की मुख्यमंत्री की मंसा के तहत जिलाधिकारी मिनिस्ती एस कार्यालय में बैठ कर जनता के समस्याओं को सुनकर उनको निस्तारित करती है|

प्रशिक्षण में खिसक गए अध्यापक

फर्रुखाबाद: ब्लाक समन्वयक केंद्र बढ़पुर में आज लर्निंग इन हेस्मेंट प्रोग्राम के अंतर्गत विकास खंड बढ़पुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुतासी, अजमतपुर, महमदपुर करसान, जैतपुर, टिकुरियन नगला, कनौली सहित ३५ विद्यालयों में तैनात गणित व विज्ञान विषय पढ़ाने बाले एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया|

प्रशिक्षण के दौरान डायट से प्रशिक्षित रामदत्त राजपूत एवं राजीव बरतरिया के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षको को गणित तथा विज्ञान विषय की बारीकियां समझाई गई| सुबह १० से ४ बजे तक प्रशिक्षण का समय था लेकिन अनेकों अध्यापक पहले ही खिसक गए|

इस दौरान सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, बीआरसी प्रदीप चतुर्वेदी एवं एबीआरसी आदित्य सिंह, विवेक वर्मा उपस्थित रहे |