Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEजीत का जश्न मनानें के दौरान दो पक्षों में जबाबी फायरिंग

जीत का जश्न मनानें के दौरान दो पक्षों में जबाबी फायरिंग

goliफर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर) बीते रविवार की देर रात प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद मनाये जा रहे जश्न में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हो गयी| जिससे क्षेत्र में भगदड मंच गयी| मौके पर पुलिस पंहुचने पर आरोपी खिसक गये|

थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कोलासोता निवासी मनोज पुत्र शिवकुमार प्रधानी का चुनाव जीत गये| उन्हें 520 मत मिले जबकि उनके विरोधी राकेश को 504 मत मिले| मनोज राकेश से 24 वोटो से जीते| बीती देर रात जब मनोज अपने समर्थको के साथ जश्न मनाते हुये गाँव पंहुचे तो उनके समर्थको ने जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये| इसी बीच किसी ने विरोधी राकेश के मुर्दाबाद के नारे लगा दिये| जिस पर विवाद हो गया| दोनों पक्षों में जमकर कई राउंड फायरिंग हुई| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| लेकिन तब तक विवाद समाप्त हो गया|

थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया कि मौके पर पुलिस गयी थी| जबाबी फायरिंग हुई लेकिन तहरीर नही मिली| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments