फर्रुखाबाद: ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ लेने की तिथि भी तय कर दी गयी है| शासन की ओर से इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिये गये है| जिलाधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायतो के गठन की अधिसूचना 18 दिसम्बर को जारी कर दी जायेगी
जिलाधिकारी के द्वारा जारी अधिसूचना के बाद ही 20 दिसम्बर को निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी| इसके साथ ही साथ पहली बैठक 26 दिसम्बर को आयोजित होगी| पंचायती राज विभाग के सचिव चंचल तिवारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन ग्राम पंचायत सदस्यों की कुल संख्या के कम से कम दो तिहाई सदस्य निर्वाचित हो चुके है| उनके गठन के लिये अधिसूचना डीएम द्वारा 18 दिसम्बर को जारी कर दी जायेगी|
जारी की गयी अधिसूचना का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार करने के भी निर्देश दिये गये है| इसके साथ ही साथ अधिसूचित ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत सदस्यों को 20 दिसम्बर को शपथ दिलाई जायेगी| इसके साथ ही साथ ग्राम ग्राम पंचायतो की खुली बैठक भी 26 दिसम्बर को करने के निर्देश दिये गये है| इन्ही बैठको में ग्राम पंचायतो की 6 समितियों का गठन भी किया जायेगा|