Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEनिनौआ के नवनिर्वाचित प्रधान के पुत्र को पीटकर फायर झोंका

निनौआ के नवनिर्वाचित प्रधान के पुत्र को पीटकर फायर झोंका

srikantफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम निनौआ के नवनिर्वाचित प्रधान बालकराम के पुरे श्रीकान्त को गाँव के ही कुछ लोगो ने पीट दिया| पीड़ित का आरोप है की उन्होंने जान से मारने की नियत से फायर भी किये| जिससे वह व उसके साथी बाल-बाल बच गये|

घायल श्रीकान्त ने बताया कि उसके पिता बालक राम रविवार को प्रधान का चुनाव जितने के बाद कई लोगो के साथ अपने गाँव निनौआ पंहुचा| जिसके बाद वह गाँव के मजरा खरौआ के एक व्यक्ति को बाइक पर छोड़ कर लौट रहा था| उसके साथ बाइक पर राजवीर, मलय कुमार पुत्र अबधेश व अन्नू पुत्र पप्पू शर्मा के साथ बापस लौट रहा था| जब वह होली की जगह के निकट पंहुचा तो वंहा पर पहले से मौजूद सतीश चन्द्र पुत्र सोहन लाल, भान सिंह पुत्र ठकुरी, गया प्रसाद पुत्र बाबू राम, प्रदीप पुत्र सोहन लाल, दो अन्य अज्ञात लोगो ने उसके साथ मारपीट कर दी| इसके साथ हिन् साथ जान से मारने की नियत से फायर भी झोंक दिये| गोली चलने पर श्रीकान्त गिर गया| तो आरोपियों ने लाठी-डंडो से मारपीट कर दी|

कोतवाल अजित सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी| विवाद में गोली चलने की बात जगह है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments