फर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत सरैया की मतगणना के दौरान मतपत्रों में लिपटे हुये नोट निकले| जिससे मतगणना एजेंट सकते में आ गये|
मतगणना केंद्र के कमरा नम्बर एक में ग्राम पंचायत सरैया की मतगणना चल रही थी| तभी अंतिम पेटी को जब मतगणना कर्मियों ने खोला तो दंग रह गये| चार मतपत्रों में दस-दस के नोट लिपटे हुये मिले| मतपत्रों में चुनाव चिन्ह गदा पर मोहर लगाई गयी थी| जो प्रत्याशी सनी चौहान का चुनाव चिन्ह था|
मतगणना कर्मी ने चारो मतपत्रों के सम्बन्ध में सूचना आरओ एसके उत्तमको दी| उन्होंने बताया कि बैलेट पेपर पर मोहर लगी थी| जिसके चलते चारो मत निरस्त नही किये गये|