फर्रुखाबाद: बढ़पुर विकास खंड की मतगणना में कई गाँवो के परिणाम घोषित हो गये है|
ग्राम पंचायत धन्सुआ में सुरजीत वर्मा, हैवतपुर गढिया देव सिंह, चाँदपुर मुन्नीदेवी भास्कर, विजाधरपुर ओम प्रकाश सक्सेना, विलावलपुर कुंतीदेवी,रेहा करनपुर फिरदोश आलम, ढीलवल मीनाक्षी चौहान, नगला बजीर से हेंमत कुमार शाक्य, से शहनाज बेगम ने प्रधान पद पर जीत हासिल की है| विजाधरपुर में जीते प्रत्याशी ओपी सक्सेना ने वर्तमान प्रधान नीलम दुबे को हरा दिया| ओपी सक्सेना को कुल 424 वोट मिले जबकि नीलम दुबे को केबल 236 वोटो पर ही संतोष करना पड़ा| सोताबहादुरपुर जरीना पत्नी जमील अहमद( प्रधान), नूरपुर से हरी कृष्ण पुत्र देव सिंह, गुतासी संध्या पाल पत्नी संजीव पाल, अर्रापहाडपुर से रामचन्द्र चोखे लाल, …………..जारी