Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्राइवेट बस अड्डो को पुलिस ने हटाया

प्राइवेट बस अड्डो को पुलिस ने हटाया

uppupp1फर्रुखाबाद: शुक्रवार को सुबह चलाये गये अभियांन में पुलिस ने लाल दरवाजे व रोडवेज बस अड्डो के सामने लगने वाले प्राइवेट बस अड्डो को हटा दिया गया| उन्हें आगे से बसे रोडबेज बस अड्डे के सामने ना लगाने के निर्देश भी दिये गये है|

रोडवेज के एआरएम संजीव यादव, एआरटीओ देवमणी भारती, सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल शिव मोहन प्रसाद के साथ अभियान चलाया| रोडबेज बस अड्डे के सामने लगने वाले जय माँ गंगा ट्रेवल्स, चतुर्वेदी बससर्विस, जीसान बस सर्विस सहित लगभग आधा दर्जन निजी बसों के अड्डो को हटा दिया गया| बसों की टिकट की बिक्री हेतु लगाये गये काउंटर भी हटा दिये गये| साइन बोर्ड आदि फाड़कर कोतवाली भेज दिये गये|

पुलिस की इस कार्यवाही से लाल दरवाजे से रोडबेज बस अड्डे पर लगने वाले जाम से लोगो को निजात मिलेगी| फ़िलहाल पुलिस के इस आभियान से बसों के मालिको में हडकंप मचा रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments