Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS12 दिसम्बर को होगा ज्योंता में पंचायत चुनाव

12 दिसम्बर को होगा ज्योंता में पंचायत चुनाव

chunavफर्रुखाबाद: बीते दिन विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत ज्योंता से प्रधानी का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी की मौत हो जाने के बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया था| लेकिन अब 12 दिसम्बर को चुनाव कराने के आदेश जारी किये गये|

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने जेएनआई को बताया कि ग्राम पंचायत ज्योंता के जब्बु नगला निवासी प्रधान प्रत्याशी 45 वर्षीय कल्लू बाल्मीकि की बीते दिन मौत हो जाने के बाद 9 दिसम्बर को होना वाला चुनाव निरस्त कर दिया गया था| जिसकी तिथि बढ़ा कर 12 दिसम्बर कर दी गयी है| अब ज्योंता में प्रधानी का चुनाव 12 दिसम्बर को कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments