Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवोट देने से मना करने पर दलित को पीटा

वोट देने से मना करने पर दलित को पीटा

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव ज्योता में एक प्रत्याशी की मौत के बाद बुधवार को दोबारा नामांकन कराया गया| इसी बीच उम्मीदवार शिवदेश के समर्थको ने ग्राम सभा ज्योता के मौजा इन्दरपुर निबासी महेश कठेरिया के परिवार को वोट देने से मना करने पर जमकर पीटा| पुलिस जाँच में जुटी|

बुधवार को महेश कठेरिया अपने पुत्र जयप्रकाश व पुत्री अनीशा को घर पर छोड़ कर खेतो में काम करने चले गए| इसी बीच गांव के प्रधान पद के उम्मीदवार के समर्थक महेश के घर वोट मांगने पहुँच गए| और कहा कि पैसे लेलो और वोट हमको देना जयप्रकाश ने वोट देने से मना कर दिया| जिससे नाराज शिवदेश समर्थक पप्पू, टीटू पुत्र श्रीकृश्ण यादव ने उसको पीटना शुरू कर दिया| यह देखकर जयप्रकाश की बहन अनीशा उसको बचाने के लिए बीच में आ गई| तो उन लोगो ने अनीशा को जमकर पीटा जिससे वह वेहोश हो गई|

जिस समय अनीशा को मोहम्मदाबाद थाने में लाया गया उस समय उसकी हालत नाजुक थी| पुलिस ने तत्काल में उसे सरकारी अस्पताल में भेज दिया| और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है| प्रभारी कोतवाल ने वताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ कर जेल भेज दिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments