फर्रुखाबाद: पंचायत चुनावो के आखिरी चरण में मोहम्दाबाद ब्लाक के विभिन्न इलाको में फर्जी वोटो को लेकर जमकर मारपीट हुई| कहीं मतदाता धुनें गए तो कहीं प्रत्याशी ही पिटे| कुल मिलाकर पिटाई के बाद पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम की| ग्राम पंचायत ज्योता में एक प्रत्याशी धुन गया| पुनपालपुर में पीठासीन अधिकारी की फर्जी मतदान कराने को लेकर मिलीभगत होने के आरोप लगे| पहले मुहर का गायब हो जाना और फिर फर्जी मतदाताओ की ठुकाई से मामला संगीन हो गया|
पुनपालपुर के बूथ पर जब एजेंटो ने फर्जी मतदाता को मतदान कराने से रोक तो पीठासीन अधिकारी ने कोई प्रतिकार नहीं किया| इसके बाद प्रत्याशिओ के समर्थको ने कमान अपने हाथ में ले ली| एक फर्जी मतदाता को पकड़ कर जमकर धुन दिया| यहाँ पूर्व प्रधान राकेश पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा है|इसके साथ ही साथ बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी दिनेश कुमार पर फर्जी मतदान में सहयोग करने का आरोप भी लगाया गया| सूचना पर पंहुचे थानाध्यक्ष शमसाबाद कुलदीप दीक्षित व स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव ने विवाद कर रहे लोगो को खदेड़ दिया| मौके से कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया|
हरकमपुर के बूथ पर प्रधान प्रत्याशी राजीव राजपूत के परिजनों को प्रधान पद के दूसरे प्रत्याशी रामौतार राजपूत के समर्थक धर्मवीर और धर्मपाल में जमकर धुना| मारपीट की खबर पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर शांति स्थापित की| कुल मिलाकार पुलिस ने शांति तो स्थापित की मगर हर बार घटनाओ के घटित होने के बाद|