Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTडॉ० जितेन्द्र व प्रदीप मार्ग दुर्घटना में बाल-बाल बचे

डॉ० जितेन्द्र व प्रदीप मार्ग दुर्घटना में बाल-बाल बचे

kaarफर्रुखाबाद: इटावा जा रहे सपा नेता डॉ० जितेन्द्र यादव व सयुस अध्यक्ष प्रदीप यादव की गाड़ी मार्ग दुर्घटना का शिकार हो गयी| लेकिन दोनों नेताओ को कोई चोट नही आयी|

मेडिकल कालेज के चेयरमैंन व सपा नेता डॉ० जितेन्द्र यादव व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव अपनी सफारी कार से कम्पिल से इटावा जा रहे थे| तभी हथियापुर के निकट सामने से आयी तेज रफ्तार रोडवेज ने कार के टक्कर मार दी| नेताओ ने पुलिस को सूचना दी| जिस पर पुलिस ने रोडवेज के चालक को हिरासत में ले लिया|

प्रदीप यादव ने बताया वह दोनों इटावा में मंत्री शिवपाल सिंह से मुलाक़ात करने गये है| कार से वही जा रहे थे| किसी के भी चोट नही आयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments