Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEराजेपुर थाने के सामने बूथ पर भीड़ का हमला

राजेपुर थाने के सामने बूथ पर भीड़ का हमला

rajepur buthफर्रुखाबाद: एक बार फिर पुलिस राजेपुर में शांतिपूर्ण मतदान कराने के प्रयास में एक पैर पर भागती रही| इसके बाद भी कई जगह घटनाओ ने जन्म ले लिया| पूरे मामलो में पुलिस को भूमिका पर भी सबालिया निशान नजर आये|

राजेपुर थाने के सामने ही मतदान केंद्र था| जिस पर सुबह से ही फर्जी पहचान पत्रों के द्वारा मतदान होने की शिकायते लगातार आ रही थी| लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई ध्यान नही दिया| जिस पर दोपहर तकरीबन दो बजे जमकर विवाद की स्थित बन गयी| पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल कुशवाह ने आरोप लगाया की उनके प्रत्याशी की तरफ के लगभग 200 वोट काट दिये गये| जिस पर मामले की सूचना तहसीलदार अमृतपुर मो० शेख आलम को दी गयी| उसने कहा गया की नई सूची उपलब्ध करायी जाये| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके तकरीबन दो सौ वोट काट लिये गये|

जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ बूथ पर हंगामा करते हुये आ गयी| तभी अचानक पुलिस फ़ोर्स मौके पर आ गया| पुलिस ने लाठियां पटक कर भीड़ को खदेड़ दिया| और राहुल कुशवाह को हिरासत में ले लिया| सूचना पर सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे, एसडीएम अमृतपुर मौके पर पंहुचे| पुलिस ने मौके से एक फर्जी मतदान करते युवक को भी पकड़ा है|

थाने के पड़ोस में फजी पहचान पत्र की फैक्ट्री एएसपी के आदेश पर भी नही पकड़ी
अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया को जानकारी मिली की राजेपुर थाने के पडोस में एक प्रत्याशी के घर पर फर्जी पहचान पत्र बनाये जा रहे है| जिस पर उन्होंने फोन द्वारा सूचना थानाध्यक्ष मनीष यादव को दी| इसके बाद भी पुलिस शाम तक दबिश देने नही गयी| और फर्जी पहचान पत्र बनने का काम चलता रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments