Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEश्री कृष्णा के हवाले राजेपुर पंचायत चुनाव की सुरक्षा

श्री कृष्णा के हवाले राजेपुर पंचायत चुनाव की सुरक्षा

dm-sp1फर्रुखाबाद: तृतीय चरण का मतदान प्रशासन के लिये सर दर्द से कम नही है| पूर्व में हुये चुनाव में सबसे जादा हिंसक माहौल राजेपुर व्लाक में ही था| जिसके चलते पुलिस का कड़ा पहरा बैठाया जायेगा| डीएम,एसपी गडबड़ी फ़ैलाने वाले बुथो पर सीधी नजर रखेगे|

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने इस बार सुरक्षा के लिहाज से शमसाबाद व राजेपुर में चाक चौबंद व्यवस्था कि है| उन्होंने मतदान डियूटी में एक कम्पनी सीआरपीएफ, तीन कम्पनी पीएसी, 54 क्वाटर मोबाइल, नौ सुपर जोनल, दो एएसपी, पांच सीओ और 28 अतिरिक्त पुलिस मोबाइल मतदान केन्द्रों की निगरानी करेगे|

अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया ने बताया कि शमसाबाद विकास खंड में 31 मतदान केंद्र प्लस श्रेणी के, 26 अति समबेदनशील व 23 समबेदनशील| वही राजेपुर व्लाक में 45 अति समबेदनशील, 27 समबेदनशील है| इसमे प्लस श्रेणी व अति समबेदनशील मतदान केन्द्रों पर दो सशस्त्र सिपाही, दो होमगार्ड, एक पीआरडी जबान और एक चौकीदार तैनात किया गया है| जबकि जंहा दो बूथ है उन मतदान केन्द्रों पर एक आरक्षी और एक होमगार्ड अतिरिक्त तैनात किया गया है| जिस जगह तीन या इससे अधिक मतदान केंद्र है उनमे एक दरोगा, एक प्रधान आरक्षी, चार सिपाही, चार होमगार्ड, पीआरडी जबान व चौकीदार तैनात किये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments