Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली के सामने दुकानदार ने छात्रा से की अश्लील हरकत

कोतवाली के सामने दुकानदार ने छात्रा से की अश्लील हरकत

AKHILESH SARSVATफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गली निवासी एक छात्रा के साथ मोहल्ला खतराना निवासी दुकानदार को पुलिस ने दबोच लिया| छात्रा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है|

छात्रा के चाचा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि मेरी 10 वर्षीय भतीजी कनोडिया स्कूल में पढने गयी थी| वह कक्षा 6 की छात्रा है| बीते 3 दिसम्बर को वह विधालय में पढने गयी थी| वापस आने के दौरान उसने कोतवाली के निकट स्थित नेहा कास्मेटिक की दुकान से 5 रुपये की क्रीम खरीदी| दुकान मालिक अखिलेश सारस्वत ने उसे बहला फुसला कर बदनीयती से दबोच लिया| और उसके सीने और कमर पर हाथ फेरने लगा| उसने कहा मुझसे दोस्ती कर लो जितने पैसे और सामान मांगो सब मिलेगा| जिसके बाद वह किसी तरह से छुट कर मौके से भाग गयी|

छात्रा ने सारी बात अपने परिजनो को बतायी| जिसके बाद परिजन शिकायत करने कोतवाली पंहुचे| मौके पर मौजूद मेधनाथ सिंह से शिकायत की| शिकायत करने पर पुलिस ने मौके से दुकानदार को दबोच लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments