फर्रुखाबाद:(राजेपुर) देश की खातिर जनपद के एक वीर सिपाही ने अपनी कुर्बानी दे दी| यह खबर आते ही सैनिक के गाँव में ही नही वल्कि पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी| शुक्रवार को सुबह बड़ी संख्या में पंहुचे जन समूह के साथ आर्मी व जिले के आला अधिकारियो ने सैनिक के शव को अंतिम विदाई दी|
26 राजपूत रेजिमेंट जम्मू कुबड़ा में तैनात शहीद सैनिक 35 वर्षीय सुग्रीव सिंह बीते 2 दिसम्बर को डियूटी पर गस्त के दौरान गाड़ी पलटने से मौत हो गयी थी| उनका शव बीते गुरुवार को गाँव हरिहरपुर लाया गया| शुक्रवार को सैनिक के बड़े भाई राजबहादूर के खेत में शहीद को अंतिम विदाई दी गयी| उनके अंतिम संस्कार में जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा, आर्मी के कैप्टन सचिन सिंह , डिप्टी कमान्डेंट मंदीप राठौर, कर्नल एसके शुक्ला, हरिओम, सूबेदार मेजर राम किशोर व जम्मू से साथ आये सूबेदार संजय चौहान, हबलदार कुलदीप सिंह आदि लोगो ने अंतिम विदाई दी|
के अंतिम दर्शन करने के लिये विशाल जन समूह उमड़ा| मृतक सैनिक सुग्रीब सिंह की 12 वर्षीय बेटी सुप्रिया,8 वर्षीय बेटा देव व 6 वर्षीय राज का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| आर्मी ने बैंड में मातमी धुन बजाकर तो सेना की दुकड़ी ने कई राउंड फायरिंग कर सैनिक को अंतिम विदाई दी| जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सैनिक के घर तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा| तो वही कैप्टन सचिन सिंह ने कहा की आर्मी गाँव में शहीद की समाधि बनायेगी|