Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेन्ट्रल जेल चौकी के निकट पेट्रोल पम्प सेल्समैनो के साथ मारपीट कर...

सेन्ट्रल जेल चौकी के निकट पेट्रोल पम्प सेल्समैनो के साथ मारपीट कर लूट

LUUTPETROL PAMPफर्रुखाबाद: शहर कोतवाल क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौकी के निकट कटियार पेट्रोल पम्प पर तैनात सेल्स मैंन को लहूलुहान कर कुछ हमलावर झोले से रुपये भी लूट ले गये| मौके पर पंहुचे सेन्ट्रल जेल चौकी के सिपाहियों ने एक हमलावर को पकड़ लिया| बाद में उसे आईटीआई चौकी के सिपाही ले गये|

गुरुवार को सुबह तकरीबन 10 बजे पेट्रोल पम्प पर मदन पुत्र महेंद्र निवासी पांचालघाट व मनीष पुत्र रमेश निवासी याकूतगंज तैनात थे| तभी ग्राम पपियापुर निवासी दो बाइ को पास सबार होकर पांच लोग आये और दो बाइको में 100-100 रुपये का मुफ्त का पेट्रोल डालने को कहा| जिस पर सेल्स मैंन मदन ने आपत्ति कर दी| देखते ही देखते विवाद होने लगा| जिस पर बाइक सबार युवक कुछ दूर जाकर खड़े हो गये और अपने समर्थको को फोन कर दिया|

कुछ देर में ही पपियापुर निवासी दो दर्जन से अधिक युवक मौके पर आ गये और दोनों सेल्समैनो को लाठी, डंडो व् ईट-पत्थर से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया| सेल्समैंन मदन ने बताया की आरोपी उसके झोले से 14 हजार रुपये भी ले गये| तभी किसी ने सेन्ट्रल जेल चौकी पर सूचना दे दी| सूचना मिलने पर चौकी के सिपाहियों ने एक युवक पंकज पुत्र यशपाल निवासी पपियापुर को दबोच लिया| बाद में आईटीआई चौकी के सिपाहियों के सपुर्द कर दिया गया|

शहर कोतवाल शिव मोहन प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments