Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिकारियो ने फ़ोर्स के साथ किया फ्लैगमार्च

अधिकारियो ने फ़ोर्स के साथ किया फ्लैगमार्च

SOSI MIJSHफर्रुखाबाद: (शमसाबाद,राजेपुर) 5 दिसम्बर को होने वाले तृतीय चरण के मतदान हेतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लगे हुये है| जिसको लेकर पुलिस के साथ अधिकारियो ने फ्लैग मार्च किया|

शमसाबाद में थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित के साथ एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह ने पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ दो दर्जन से अधिक गाँवो में फ्लेगमार्च निकाला| वही अमृतपुर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ कोलासोथा, पिथनापुर,लीलापुर, गुजरपुर आदि गाँव में भ्रमण किया|

थानाध्यक्ष राजेपुर मनीष यादव ने भी कई गाँव राजेपुर, वीरपुर, अलीगढ़ आदि गाँवो में फ्लेगमार्च निकाल कर निर्भीक मतदान करने की अपील है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments