Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIME59 पीठासीन अधिकारियो को जारी हुये नोटिस

59 पीठासीन अधिकारियो को जारी हुये नोटिस

dm1फर्रुखाबाद: सातनपुर मंडी समिति में आयोजित तृतीय चरण के मतदान के लिये आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ना आने वाले 59 पीठासीन अधिकारियो के खिलाफ नोटिस जारी कर दिये गये|

कार्यक्रम में पंहुचे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने दो चरणों में शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने के लिये सभी कर्मियों को धन्यबाद दिया| इसके साथ ही साथ उन्होंने ग्राम पंचायत महरूपुर रावी में बूथ पर स्याही डालने से रोकने और कमालपुर व ईशापुर में भी फायरिंग के बाद भी धैर्य का परिचय देने वाले कर्मियों को भी धन्यवाद दिया| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने तृतीय चरण के मतदान के लिये पर्याप्त पुलिस बल होने की बात कही|

मुख्य विकास अधिकारी आरएन शुक्ला ने प्रशिक्षण के अनुपस्थिति राजेपुर व्लाक के 25 और शमसाबाद व्लाक के 34 पीठासीन अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments