Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: कर्नलगंज चौकी में तोड़फोड़, पुलिस भागी

ब्रेकिंग: कर्नलगंज चौकी में तोड़फोड़, पुलिस भागी

CHUKI KRAL copyफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत भोलेपुर स्थित कर्नलगंज चौकी पर बुधवार शाम को एक युवक ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी| तोड़फोड़ के दौरान मौके पर तैनात सिपाही भाग गया|

बुधवार को शाम तकरीबन चार बजे कर्नलगज चौकी पर एक युवक नशे की हालत में आया और चौकी के अन्दर घुस गया| देखते ही देखते उसने चौकी का फर्नीचर, पानी की टंकी, आदि सड़क पर पटक-पटक कर तोड़ दी| यह देखकर मौके पर मौजूद चौकी का सिपाही भाग गया| और युवक जमकर तोड़फोड़ करता रहा| घटना के दौरान भीड़ लग गयी| सिपाही ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी| सूचना मिलने पर कोतावाल अजीत सिंह मौके पर पंहुचे इससे पहले भीड़ ने युवक को दबोच लिया| युवक को कोतवाल कोतवाली ले गये| मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सेना का जबान है|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया की पूंछताछ की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments